रामनगर, मई 3 -- रामनगर। संवाददाता मालधन में खोली गई शराब की दुकान बंद करने, कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे विरोध प्रदर्शन चला। बाद में एसडीएम के शराब की दुकान बंद करने पर महिलाओं ने जाम खोला। शनिवार को महिला एकता मंच के बैनर तले मालधन गांव की महिलाओं ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। महिलाओं ने कहा कि लोग कच्ची शराब को बंद करने को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार ने गांव में ही शराब की दुकान खोल दी है। इससे युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालधन के लोग अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग कर रहे हैं। सरस्वती जोशी ने सभा का संचालन करते कहा कि लोगों को रोज...