हल्द्वानी, अप्रैल 15 -- रामनगर। महिला एकता मंच की महिलाओं ने मंगलवार को मालधन में खोली गई शराब की दुकान बंद करने की मांग की। कहा कि आज यानी 16 अप्रैल से शराब की दुकान के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और नुक्कड़ सभा की। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद भी मालधन में शराब की दुकान बंद नहीं की गई है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भगवती आर्य ने कहा कि मालधन के लोग सरकारी अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व डॉक्टरों की नियुक्ति आदि सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन जनता को शराब की दुकान दे दी गई। विनीता टम्टा ने बताया कि 16 अप्रैल को मालधन स्कूल से दोपहर बाद तीन बजे शराब की दुकान पर धरना देने के लिए जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान सावित्री देवी, मंजू, सरिता, शिवा...