रामनगर, अगस्त 24 -- -बीते दिनों मालधन में पड़ा मिला था युवक का संदिग्ध शव, पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज किया मुकदमा रामनगर, संवाददाता। पुलिस ने मालधन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मालधन के ही दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। युवक के शरीर पर करंट के निशान थे, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। बीते दिनों करन पुत्र बाबू राम निवासी गांधीनगर बैराज फार्म मालधन ने दी तहरीर में बताया कि 19 अगस्त को उसका भाई कैलाश पुत्र बाबू राम दुकान में अपनी मोटरसाईकिल से सामान लेने गया था। गांधीनगर तिराहे के पास दुकान में उसको कुछ युवक मिले थे। उसके भाई को बिना बताए ही उसकी मोटरसाईकिल लेकर ले जाने पर बहस हुई थी। 20 अगस्त की शाम को उसके भाई का शव घर से 100 मीटर आगे झा...