रामनगर, मई 20 -- रामनगर, संवाददाता। महिला एकता मंच की पदाधिकारियों ने मालधन में शराब की विक्री पर रोक लगाने को पुलिस चौकी और स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग को लेकर स्वास्थ्य निदेशक को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को महिला एकता मंच ने मालधन पुलिस से कहा कि क्षेत्र में बिक रही शराब के कारण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। मंच ने पुलिस से अवैध व कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुसार सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, पैरामेडिकल स्टाफ व रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक को मांग पत्र भेजा गया। डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि अब मालधन अस्पताल में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को तीन दिन...