रामनगर, सितम्बर 2 -- रामनगर। महिला एकता मंच ने बैठक कर नशा नहीं इलाज दो आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। मालधन अस्पताल में मानकों के अनुसार सर्जन, निश्चेतक, प्रसूति रोग विशेषज्ञ आदि को लेकर जल्द ही सीएमओ से मिलने का निर्णय लिया। मांगें पूरी नहीं होने पर चक्का जाम व आंदोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। मंगलवार को मालधन में हुई महिलाओं की बैठक में सरस्वती ने बीते दिन संविदा डाक्टरों का अनुबंध आगे बढ़ाने के मामले में हुई सुनवाई के दौरान सरकार पर गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की बेहद कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार संविदा पर रखे गए डाक्टरों को नियमित नियुक्ति दे और उनका अनुबंध आगे बढ़ाए। आरोप लगाया कि सरकार कह रही है कि अस्पताल में डाक्टरों के अधिकांश पद भरे जा चुके हैं, जो गुम...