रामनगर, मई 8 -- रामनगर। महिला एकता मंच ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित व्यापार मंडल में विभिन्न मांगों को रखा। कहा कि कई लोग शराब पीकर मरते हैं। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने शराब की दुकानें खोलने की पैरवी की है। मालधन में खोली गई दुकान हाथीडगर के लिए आवंटित थी। गैर कानूनी तरीके से गोपालनगर मालधन में खोल दी गई। मालधन के सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आंदोलन जारी है। महिला एकता मंच का नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रहेगा। जिसके तहत कल नौ मई शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर धरना और 12 मई तक तीन सूत्रीय मांगों के समाधान न होने पर 13 मई से चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर देवी आर्य, रजनी, कौशल्या, शिवानी, उषा पटवाल, सरस्वती जोशी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...