देहरादून, दिसम्बर 18 -- देहरादून। विकासखंड रायपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मालदेवता की रेखा चौहान आज न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं। बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई हैं। डीएम सविन बंसल ने बताया कि रेखा चौहान ने यह साबित कर दिया है कि यदि हौसला, कौशल और सही मार्गदर्शन मिले तो महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहतीं। खेती के साथ आधुनिक युग के अवसरों को अपनाकर रेखा चौहान ने आर्थिकी में सुधार किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर रेखा चौहान ने अपने जीवन को नई दिशा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...