देहरादून, अप्रैल 26 -- रायपुर का प्रशासनिक तथा अकादमिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा भूमिपूजन शनिवार को शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह व विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। इस भवन के निर्माण के लिए Rs.3055.20 लाख का बजट स्वीकृत है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण उच्च गुणवत्ता का बने व साथ ही जल निकासी की उचित व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मालदेवता महाविद्यालय को माडल कालेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। महाविद्यालय को देहरादून का श्रेष्ठ महाविद्यालय बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि इस भवन के बनते ही नए विषयों को भी महाविद्यालय में शुरू किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल ने कहा कि भवन के साथ ही छात्रावास का बनाया जाना पर्वतीय क्षेत्र के नौनिहालों को उ...