देहरादून, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित मालदेवता, केसरवाला जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उनका दर्द बांटा और कहा कि सरकार सभी के साथ मजबूती से खड़ी है। कहा सभी प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। देर रात से सुबह तक जारी रही बारिश की वजह से इस मर्तबा देहरादून में कहर टूटा। सूचना मिलने पर सुबह ही मुख्यमंत्री अधिकारियों की टीम के साथ मालदेवता, केसरवाला पहुंचे और मुआयना किया। कुछ स्थानों पर उन्होंने जेसीबी पर बैठकर सफर किया। सड़कों की स्थिति देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को कि राहत और बचाव में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण ...