नई दिल्ली, जून 10 -- भारत और मालदीव में अब बिगड़े रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं। इस बात के संकेत मालदीव सरकार के ताजा फैसले से मिलते हैं। खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को टूरिज्म एम्बेसडर बनाया गया है। बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के दौरान मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को MMPRC यानी मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स कॉर्पोरेशन की तरफ से कैफ को ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया है। खास बात है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पीएम मोदी जल्द ही मालदीव का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर स्थित स्पष्ट नहीं है। न्यूज18 के अनुसार, MMPRC के मैनेजिंग ड...