देहरादून, नवम्बर 8 -- पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में शनिवार को मालदीव के अधिकारियों ने भ्रमण कर स्कूल की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों को देख उन्हें भी अपने बचपन और संघर्ष के दिन याद आ गए। छात्राओं का आत्मविश्वास और यहां का वातावरण सचमुच काबिले तारीफ है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्कूल के भ्रमण को पहुंचे दल का स्वागत प्रधानाचार्य हेमलता बोड़ाई ने किया। यह अधिकारी राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। हेमलता बौड़ाई ने बताया कि मालदीव के दल को विद्यालय की स्मार्ट सुविधाओं, डिजिटल शिक्षण पद्धतियों और शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...