माले, जनवरी 28 -- संसद में नोक-झोंक और बहस तो अक्सर होती ही रहती है। लेकिन मालदीव की संसद में जो कुछ वह अपने आपमें काफी हैरान करने वाला है। यहां पर संसद में न सिर्फ लात-घूंसे चले, बल्कि सांसदों ने एक-दूसरे को उठाकर जमीन पर भी पटक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांसद दूसरे का पैर पकड़कर खींच रहा है। यह सब हुआ है मुइज्जू मंत्रिमंडल को लेकर होने वाली वोटिंग के लिए। असल में यहां पर रविवार को मंत्रिमंडल के लिए वोटिंग होने वाली थी। लेकिन विपक्षी दल ने कहा कि वह चार मंत्रियों की मंजूरी रोक देगी। सत्ताधारी दल इसके विरोध में उतर गया और हाथापाई होने लगी।  होनी थी वोटिंग

आज मालदीव में मुइज्जू के मत्रिमंडल पर संसद में मतदान होना था। इसके लिए रविवार दोपहर का समय तय हुआ था। जब विपक्ष ने जब इसको...