मुंगेर, सितम्बर 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एक ओर जहां स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है, वहीं दूसरी ओर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को मालदा मंडल कार्यालय से लेकर जमालपुर स्टेशन तक पौधरोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मालदा टाउन में यह कार्यक्रम पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता थे। वहीं जमालपुर स्टेशन, क्रू लॉबी और रेलवे कंज्यूमर डिपो जमालपुर, भागलपुर क्रू लॉबी और साहिबगंज के झरना कॉलोनी पार्क में भी पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर जमालपुर एसएस दीपक कुमार, सीएचआई पंकज कुमार, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, लायंस के पदाधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...