मुंगेर, जून 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने सहित बुनियादी ढांचे को बढ़वा देने को लेकर प्रयासरत है। मालदा से जमालपुर स्टेशन तक करीब 216 थिक वेब स्विच लगायी गयी है। इससे रेल परिचालन के आधुनिकीकरण और गति बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे सुविधाओं का विस्तार करने और ट्रेन की गति बढ़ाने के उद्देश्य से, इंजीनियरिंग विभाग परिचालन दक्षता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपना रहा है। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने प्रेस रिलिज जारी कर कही। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्टेशनों की रेलपटरियों में थिक वेब स्विच सफलतापूर्वक स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) के अंत तक, मालदा डिवीजन में 168 टीडब्लूएस इकाइयां स्थापित की जा चुकी थी...