मुंगेर, मई 8 -- जमालपुर। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम सह लिलुआ वर्कशॉप के सीडब्लूएम यतीश कुमार मालदा टीम के साथ बुधवार को विशेष सैलून से जमालपुर पहुंचे, तथा जमालपुर से धनौरी स्टेशनों का निरीक्षण किया। सुबह सवेरे प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रीमॉडलिंग कार्यों का जायजा लिया। तथा स्टेशन की साफ सफाई दुरुस्त करने पर जोर दिया है। इसके बाद विश्वस्तरीय 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य से अवगत हुए। स्टेशन की बाहरी परिसर स्थित पार्किंग एरिया, पे-शौचालय, दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत, स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक स्थित पुराना एफओबी सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया। तथा रीमॉडलिंग कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत रीमॉडलिंग कार्य का प...