मुंगेर, जून 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा से किऊल रेलखंड के बीच विभिन्न स्टेशनों व इनके रेलवे जमीन पर अवैध रूप से लोगों ने कब्जा जमा रखा है। वहीं दूसरी ओर मवेशी कुलचने की घटनाएं भी लगातार हो रही है। ऐसे में रेलखंड की पटरी किनारे बेदखली कार्यक्रम एक अभियान के तहत जारी है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि मवेशी कुचलने (सीआरओ) की घटनाओं को रोकथाम और रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर अभियान में तेजी लायी गयी है। इसकी शुरुआत जमालपुर से सारोबाग हॉल्ट तक करीब 50 से अधिक जुग्गी-झोपड़ी, कच्चे-पक्के शेड को हटाया गया है। इसके अलावा जमालपुर से सुल्तानगंज और भागलपुर के बीच करीब 60 अधिक चिन्हित स्थलों को ढाया गया है। भागलपुर-टिकानी सेक्शन में चलाए गए एक हालिया अभियान में इंजीनियर...