भागलपुर, जुलाई 30 -- भागलपुर। मालदा में यार्ड मॉडिफिकेशन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ रूट भी डायवर्ट की गई है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने दी है। यात्रियों का ट्रेन के रद्द् और डायवर्ट होने को लेकर जानकारी देने की अपील की गई है। ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इन ट्रेनों को किया गया है रद्द ................................... ट्रेन संख्या 13189 सियालदह बालुरघाट को 30,31 जुलाई और 01,02 अगस्त को रद्द की गई है। - ट्रेन संख्या 13190 बालुरघाट सियालदह ट्रेन को 31 जुलाई और 1,2 और 3 अगस्त को रद्द किया गया है। - ट्रेन संख्या 13409 को मालदा किउल को 3 अगस्त को रद्द किया गया है। - ट्रेन संख्या 13410 किउल मालदा को 3 अगस्त को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है ..........................