मुंगेर, मई 19 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल में भागलपुर के बाद सबसे बड़ा दूसरा फ्रेट एग्जामीनेशन फैसीलीटीज एवं कोचिंग डीपो जमालपुर होगा। इसकी शुरुआत कर दी गयी है। इससे न सिर्फ सवारी गाड़ियों व मालगाड़ियों को रफ्तार मिलेंगी, बल्कि परिचालन में भी सुधार होगा। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में रविवार को पूर्व रेलवे डीजल शेड के नजदीक पहाड़ी की तराई में अविस्थत तीन लाइन पर फ्रेट एग्जामीनेशन सुविधा व जमालपुर कोचिंग डिपो का उद्घाटन करते हुए कही। प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने जमालपुर कोचिंग डीपो का निरीक्षण किया, कितनी गाड़ियां का कोचिंग और मालगाड़ियों का फ्रेट एग्जामीनेशन होगा, इसपर रेल अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मालदा मंडल में भागलपुर स्टेशन पर इसकी सुविधा है।...