मुंगेर, मई 25 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने मानसून के पूर्व रेल संचालन को निर्बाध बनाए रखने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं। विशेषकर जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए रेलवे अंडरपास और सीमित ऊंचाई वाले सबवे एवं पंपिंग यंत्रों की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि मालदा से जमालपुर और किऊल में निगरानी के लिए रेलवे कर्मचारी की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले जमालपुर किऊल खंड में रेलगेट सं. 24 अ/ए, मसुदन अभयपुर स्टेशनों के बीच समपार फाटक सं. 24 उ/ए के निकट स्थित सीमित ऊंचाई वाले सब-वे, तथा बरहरवा और बोनिडंगा स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक स...