साहिबगंज, नवम्बर 23 -- बरहेट। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिवगादी पहुंचे। उन्होंने शिवगादी स्थित बाबा गजेश्वरनाथ धाम में पीतांबरी शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कराया। डीआरएम मनीष गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी सहित परिवार के सदस्य व अन्यों ने पूजा अर्चना कर बाबा भोले नाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रकृति का भी आनंद उठाते प्राकृतिक सौंदर्य और मंदिर की विधि व्यवस्था का खूब सराहना किया। इसके पूर्व शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक शाह ने डीआरएम का स्वागत बुके देकर किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...