नवादा, जून 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड से हो कर एक नई समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। 02 जून सोमवार से इस ट्रेन का परिचालन होगा। आनंद विहार टर्मिनल से वाया गया-नवादा-किऊल हो कर मालदा टाउन के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन परिचालित करने की घोषणा की गयी है। इस साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन सोमवार को होगा जबकि इसकी वापसी मंगलवार को होगी। इस समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की कोच कंपोजिशन काफी सुविधाजनक की गयी है। इसके तहत 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 स्लीपर, 04 जनरल, 01 जनरेटर कार और 01 दिव्यांग कम ब्रैक वैन है। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 13429 और 13430 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन के एनएचबी रेक से चलेगी। इस ट्रेन को लेकर लोगों की ललक इसी बात से समझी जा सकती है कि ट्रेन की घोषणा के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो ग...