मुंगेर, अक्टूबर 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दीपावली और छठ मनाने के लिए परदेसी ठसाठस भरी ट्रेन से लौट रहे हैं। खासकर, विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्र मेल, आनंदविहार भागलपुर और फरक्का जैसी ट्रेनों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ चल रही है। जिनका कंफर्म टिकट है, उनकी सीट पर भी दो-तीन लोग बैठकर सफर कर रहे हैं। जिनका वेटिंग है वो कोच की पायदान, बाथरूम और फर्श पर बैठ व लटककर घर लौट रहे हैं। इधर, रेल प्रशासन कुछ ट्रेनों को विशेष पूजा ट्रेनें बनाकर चला रखी है। बाजवूद इसके नियमित ट्रेनों में भी भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। मालदा, उधना, दीघा और आनंदविहार भागलपुर के लिए आज से चलेंगी विशेष पूजा ट्रेनें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूजा विशेष ट्रेने...