लखनऊ, जुलाई 17 -- मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन 24 जुलाई से शुरू होगा। वहीं दरभंगा अमृत भारत नियमित रूप से 26 जुलाई से चलेगी। लखनऊ होकर चलने वाली बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत के नियमित संचालन का ऐलान नहीं किया गया है। इन ट्रेनों को शुक्रवार को पीएम मोदी वर्चुअल रूप में हरी झंडी दिखाकर स्पेशल अमृत भारत के रूप में रवाना करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 15561 दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत 26 जुलाई से हर शनिवार को शाम तीन बजे चलेगी। कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम जं. और अयोध्या कैंट के रास्ते अगली सुबह 05:30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वापसी में 27 जुलाई से हर रविवा...