बस्ती, फरवरी 23 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। विकास क्षेत्र सल्टौआ गोपालपुर की ग्राम पंचायत पुरैना के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत सिराजुल ऊलूम के प्रांगढ़ में शुक्रवार रात जल्से व दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जलसे में आए शायरों ने जहां नात व मनकबत पेश किया वहीं धर्मगुरुओं ने इस्लामी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। शुभारम्भ करते हुए दारुल उलूम अलीमिया निस्वां के प्रधानाचार्य अल्लामा मो. फारूक निज़ामी ने कहा कि मालदार वह है, जिसके पास इल्म है। शिक्षा तरक्की का वह शार्टकट रास्ता है जिससे दुनिया की सारी दौलत व तरक्की हासिल की जा सकती है। कहा कि बच्चों को दीनी तालीम दिलाकर इंसान बनाओ। उनके मन-मस्तिक में इल्म की रोशनी रौशन करो। इल्म व रहनुमाओं की इज्जत करने वालों को दुनिया में सम्मान व शोहरत मिलती है। अल्लामा सै. मो. आवैस ने कहा कि जलसे का मतलब ...