समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- उजियारपुर, निसं। थाना क्षेत्र के मालती पंचायत के वार्ड में जमुआरी नदी किनारे विधायक योजना से बन रहे शवदाह गृह निर्माण स्थल से विभिन्न सामग्रियों की चोरी हो गई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है। इस संबंध में अभिकर्ता रितेश कुमार चौधरी ने उजियारपुर थाना में आवेदन देकर घटना के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार को रात 11 बजे तक कचरा प्रसंस्करण भवन में मिस्त्री ग्रिल का काम करने के बाद मशीन सहित अन्य उपकरण को उसी भवन में बंद कर दिया। दूसरे दिन बुधवार की सुबह जब मजदूर कार्यस्थल पर पहुंचे तो वहां से सभी मशीन और अन्य उपकरण गायब था। इसके बाद उन्होंने थाना में शिकायत की। चोरी हुई सामग्रियों में वेल्डिंग मशीन, लोहा कटिंग मशीन, हैंड ग्रैंडर, ड्रिल मशीन, चापाकल का हेड, पाइप सहित कुल 1,23,450 रुपये क...