समस्तीपुर, फरवरी 17 -- उजियारपुर। निज संवाददाता। प्रखंड के मालती चौक स्थित प्रसिद्ध युवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होनेवाले नवाह महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया। इसमें करीब 11 सौ कन्याओं ने बूढ़ी गंडक नदी के हकीमाबाद घाट से कलशों में जल भरकर पदयात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर कलशों को स्थापित किया। इस यज्ञ को बेलारी गांव के प्रसिद्ध पंडित परमानंद पाठक ने स्वस्तिवाचन मंत्र का उच्चारण करके शुरुआत किया। वहीं दूसरी ओर चांदचौर रामनगर के मंगल हाट चौक स्थित श्रीश्री 108 उगना महादेव मंदिर परिसर में रविवार से शुरू होनेवाले अष्ठयाम यज्ञ को लेकर गांव की 251 कन्याओं ने बसढ़िया चौक से कलश यात्रा की। मौके पर शत्रुध्न दास, हुलेस दास, सकल दास सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...