गौरीगंज, मई 1 -- भेटुआ। मालती नदी पर स्थित पुल का निर्माण कार्य विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। भेटुआ विकास खंड के तहत भेटुआ-कल्याणपुर मार्ग को जोड़ने वाला यह प्रमुख पुल जनवरी 2023 से बंद है। लोक निर्माण विभाग ने इसके पुनर्निर्माण के लिए 1.74 करोड़ रुपये की मंजूरी दो महीने पूर्व ही दे दी थी, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। केवल पुराने क्षतिग्रस्त पुल को हटाया गया है और एक अस्थायी वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, जो बरसात के मौसम में पूरी तरह से अनुपयोगी हो सकता है। क्षेत्र के हजारों स्कूली बच्चों और आमजन को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पुल निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आगामी मानसून में आवागमन पूरी तर...