नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- बिग बॉस 19 के घर में नजर आईं मालती चाहर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मालती चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर आज यानी 28 दिसंबर को कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मालती चाहर किसी दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। मालती चाहर का ब्राइडल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोग बोल रहे हैं कि मालती बहुती ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। एक यूजर ने लिखा- मालती चाहर तो पहचान में ही नहीं आ रही हैं।मालती चाहर दुल्हन की तरह हुईं तैयार मालती चाहर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें मालती चाहर भारी लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी लहंगा चोली के साथ एक भारी चुनरी ली हुई है। मालती चाहर ने ग्रीन कलर का भारी नेकपीस पहना है। उन्होंने मांग टीका, हाथों में चूड़ियां और नथ के साथ अपने लुक को पूरा किया है। वहीं, मालती चाह...