कौशाम्बी, जुलाई 22 -- यदि मालती देवी पति और परिजनों को खाना खिलाने में कामयाब हो जाती तो 10 लोग जान गंवा सकते थे। परिवार के सभी सदस्यों के लिए वह आटा गूंथ रही थी। पति की सूझबूझ से घटना टली। करारी पुलिस ने इस मामले में मालती, उसके पिता व भाई को मंगलवार को जेल भेज दिया। करारी के मलकिया बजहा खुर्रमपुर निवासी बृजेश मौर्य पुत्र रामधीरज मौर्य का पत्नी मालती देवी से आएदिन कहासुनी होती थी। दोनों में मनमुटाव था। इसको लेकर मालती बहुत नाराज रहती थी। सोमवार को मालती परिजनों के लिए खाना बना रही थी। वह आटा गूंथ रही थी। इसी बीच किसी ने बताया कि आटा काला पड़ा जा रहा है। बृजेश पहुंचा और आटा सूंघा तो उसमें से गंध आई। इसके बाद बृजेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मालती देवी को गिरफ्तार किया। बृजेश ने आरोप लगाया कि मालती अपने पिता कल्लू प्रसाद व भाई बजरंगी के...