नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिग बॉस 19 की सदस्य मालती चाहर के पिता लोकेंद्र ने हाल में अपनी बेटी के गेम को लेकर बात की। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि क्यों वो फैमिली वीक में घर में नहीं गए थे। मालती चाहर के पिता ने कुनिका सदानंद के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जहां कुनिका ने मालती को लेस्बियन बताया था। मालती के पिता ने कहा कि अगर वो घर में जाते तो वो कुनिका की क्लास लगाते।कुनिका ने मालती को कहा था लेस्बियन फिल्मीज्ञान से खास बातचीत में मालती के पिता ने कुनिका के उस बयान के बारे में बात करते हुए कहा, "एक पिता से ज्यादा किसी को चोट नहीं पहुंचेगी। ये नेचुरल है क्योंकि वो एक पापा किसी के खिलाफ में सह भी सकता है, लेकिन बेटी के खिलाफ कभी नहीं। एक स्पेशल सेंटिमेंट्स होते हैं बेटी के साथ उसके।"मालती के पिता बोले- अच्छा हुआ मैं नहीं गया मालत...