मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मालगोदाम से स्टेशन तक शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक सड़क की दोनों तरफ लीची दुकान और उसके कचरा से भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन भी छूट गई। वे समय से स्टेशन नहीं पहुंच सके। जाम में पैदल, बाइक सवार, ऑटो व ई-रिक्शा के साथ छोटी चरपहिया गाड़ियां फंसती रही। लेकिन ट्रैफिक पुलिस झांकने तक नहीं आई। हालांकि, ट्रैफिक थाना का दावा है कि कि वहां प्रतिनियुक्त जवान जाम खोलवाने में जुटा रहा। चिलचिलाती धूप में मालगोदाम से स्टेशन तक मात्र 500 मीटर की दूरी तय करने में 15-20 मिनत तक लगते रहे। स्टेशन रोड में निगम कार्यालय, जुडिशल कॉलोनी भी के होने से रोज अधिक ट्रैफिक रहता है। लेकिन, इन दिनों लीची की दुकान सजने की वजह से पूरे दिन स्टेशन रोड पर जाम लगा रहता है। फुटपाथी दुकानदार भी दिनोदिन सड़क पर...