मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर के मालगोदाम रोड में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जर्जर पुलिया पर हर दिन सैकड़ों वाहन चलती है। 13 नंबर गुमटी स्थित जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के समीप महीनों से पुलिया टूटी हुई है,जो हादसे को आमंत्रण दे रहा है। स्थिति ये है कि बस या ट्रक गुजरने पर पुलिया में कंपन होने लगता है। रेलवे की इस सड़क का निर्माण कई बार नगर निगम करा चुकी है। लेकिन अभी सड़क रेलवे का कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है। मालगोदाम रोड सड़क की मरम्मत नहीं होने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गयी है। स्टेशन चौक एवं प्राइवेट बस स्टैंड से सभी बसें इसी रोड होकर 13 नंबर गुमटी को पार करती है। यह शहर का लाइफ लाइन रोड है। लेकिन इस रोड में तीन पुलिया जर्जर हो गई। रोड भी कई जगहों पर जर्जर होकर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। मालगोदाम रोड बस स्टैंड के सम...