पाकुड़, जनवरी 3 -- मालगोदाम रोड पर जल्द लगेगी एटीवीएम, होंगे कई महत्वपूर्ण बदलाव पाकुड़, प्रतिनिधि। मालगोदाम रोड पर जल्द एटीवीएम लगाया जाएगा, इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है। मालगोदाम पथ पर अवस्थित दोनों फुट ओवर ब्रिज के नीचे स्वचालित टिकट वेल्डिंग मशीन(एटीवीएम) को लेकर पाकुड़ स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम, यातायात निरीक्षक वाणिज्य रामपुरहाट सौरभ कुमार दास के नेतृत्व में संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में हावड़ा एवं मालदा छोर पर अवस्थित दोनों फुट ओवर ब्रिज के पास स्थल चयन किया गया। दोनों स्थान पर एटीवीएम लगाने के संबंध में सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जताते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने की योजना बनायी। ज्ञात हो कि दोनों फुट ओवर ब्रिज से लगभग सैकड़ो की संख्या में मालगोदाम की ओर से आम यात्रियों का आना-जाना...