रामपुर, मई 13 -- मूंढापांडे के विकलांग युवक का शव रविवार शाम को मालगोदाम यार्ड में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, जानकारी के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गांव खबरिया निवासी राम अवतार विकलांग थे। वह शाम को इंजन का सामान लेने के लिए रामपुर आए थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। जीआरपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...