मधुबनी, मार्च 2 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। मालगोदाम टूटने के करीब दो साल बाद भी प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तार नहीं हुआ है। इससे लंबी कोच वाली ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफॉर्म की जगह दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर लगाने की मजबूरी है। एक नंबर प्लेटफॉर्म पर 12561 एवं 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और 11061 एवं 11062 पवन एक्सप्रेस नहीं लगने से यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों को उम्मीद थी कि मालगोदाम टूटने के बाद एक नंबर प्लेटफॉर्म का रेलवे विस्तार करेगी। ताकि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस सहित लंबी कोच की सभी ट्रेनें लाइन खाली रहने पर एक नंबर प्लेटफार्म पर लग सके। लेकिन अभी तक एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तार नहीं यिका गया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मधुबनी रेलवे स्टेशन से हर दिन पांच हजार से अधिक यात्री सफर...