मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मालगोदाम और पंपू पोखर से बुधवार को रेलवे की जमीन से अवैध झोपड़ियों को हटाया गया। कुल 26 झोपड़ी व कच्चे मकान हटाये गये। आरपीएफ मुजफ्फरपुर के साथ नगर थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही। पूरी प्रक्रिया एसडीओ पूर्वी अमित कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बैजू प्रसाद की निगरानी में हुई। मालगोदाम चौक के समीप ट्रेन रेस्टोरेंट के लिए जमीन प्रस्तावित है। यहां वर्षों से रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा था। पंपू पोखर के पास सीटीबी का सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश-निकासी गेट, पार्किंग और संप हाउस प्रस्तावित है। आरएलडीए इसका निर्माण कर रही है। अवैध कब्जा से निर्माण के लिए आरएलडीए को जमीन नहीं मिल पा रही थी। इसपर करीब दो दर्जन अवैध झोपड़ियां थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...