पाकुड़, मार्च 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम ने शनिवार को मालगोदाम के निकट केलभट संख्या 233 पर आमजनों के आवागमन योग्य रास्ते को विकसित करने हेतु स्थलीय जांच किया। जांच में अंचल पदाधिकारी भागीरथ महतो, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता वीर राधवन, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार बसाक, कनिय अभियंता कार्य पूर्व रेलवे परितोष रंजन, अनुभाग अभियंता दुरभाष संजय कुमार ओझा मौजूद थे। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर माल गोदाम रोड स्थित संख्या 233 को आमजनों के आवागमन हेतु विकसित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसका स्थलीय निर...