बाराबंकी, सितम्बर 9 -- रामनगर। आरपीएफ ने सोमवार को बुढ़वल यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से चोरी किए गए सात बोरी चावल और रेल संपत्ति के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। आरपीएफ बुढ़वल के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार को चोरी की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल रामजीत यादव, राजेश पाण्डेय आदि के साथ जाकर यार्ड में दबिश दी। आरपीएफ ने वहां खड़ी गाड़ी में चावल की सात बोरियां व कुछ केबिल बरामद किया। दो लोगों को टीम ने हिरासत में लिया। इनकी पहचान सुरजीत कुमार व धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। दोनों रामनगर थाना क्षेत्र के छोटा अगानपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों का तीसरा साथी नीरज कुमार मौके से भाग निकला। चोरों की कार को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। आरोपियों को आरपीएफ थाना बुढ़वल ले जाया गया जहां उनके खिलाफ रेल संपत्ति अवैध कब्जा अध...