सहरसा, मई 8 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। मालगाड़ी से खाद भरी बोरी चुराने वाले गिरोह का आरपीएफ सहरसा ने खुलासा किया है। सोनवर्षा कचहरी रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी से खाद भरी बोरी चोरी करने के मामले में खड़गपुर वार्ड नंबर 12 निवासी मो. नसीम उर्फ नस्सो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार मो. सलमान पर रिपोर्ट दर्ज करते गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार छह मई को सोनवर्षा कचहरी रैक प्वाइंट पर तैनात आरक्षी समीर कुमार और रणवीर कुमार की सूचना पर सदल बल वहां पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि लाइन नंबर 3 पर खड़ी मालगाड़ी का बोगी खुला है। आसपड़ोस में छानबीन और पूछताछ के दौरान पता चला कि अपराधियों के द्वारा सील तोड़कर माल उतारकर ले जाया गया है। मुखबिर ने सूचना दी कि सोनवर्षा कचहरी समीप के खड़गपुर गांव में मो. नसीम के घर पर...