लातेहार, अक्टूबर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह आरपीएफ पुलिस ने पूर्वी केविन के पास मालगाड़ी से कोयला चोरी करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगो के पास से रेलवे का कोयला भी जब्त की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लुहुर के अमजद अंसारी उर्फ मनु, अहमद अंसारी उर्फ सोनू और बंगुरा बथान के विश्वनाथ सिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि पूर्वी केविन के पास मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरवाडीह के उप निरीक्षक विनोद कुमार,उप निरीक्षक राम कुमार मिंज पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे । इसके बाद तीनो लोगों को मालगाड़ी के कोयला के साथ पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम और पता बताया । पकड़े गये लोगों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई क...