जौनपुर, फरवरी 6 -- मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के गरियांव गांव के पास बुधवार की रात 11 बजे ट्रेन से कटकर प्रयागराज के हंडिया निवासी युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की और परिजनों को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गरियांव गांव के पास वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर रात को 11 बजे से एक 29 वर्षीय युवक लाश राहगीरों ने देखा तो गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रेन से कटी हुई लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई थी।जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान प्रयागराज निवासी 29 वर्षीय लाल साहब सिंहपुत्र स्वर्गीय राम शिरोमणि बिंद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और युवक के परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार...