उरई, दिसम्बर 4 -- आटा। झांसी कानपुर रेल मार्ग स्थित आटा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई। घटना से मालगाड़ी आटा में करीब 30 मिनट खड़ी रही जिससे आटा रेलवे बूम करीब 30 मिनट बंद रहा और आटा इटौरा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी जिसमे दो एम्बुलेंस भी फंस गयी। गुरुवार सुबह झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आटा में कानपुर से उरई और उरई से कानपुर जा रही थी तभी आटा रेलवे बूम के पास मालगाड़ी के बीच में 70 वर्षीय शरमन निवासी दशहरी थाना आटा आ गए। इससे उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर आई जीआरपी ने कागजी कार्यवाई शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वृद्ध के मालगाड़ी के चपेट में आने से मालगाड़ी आटा में करीब 30 मिनट खड़ी रही जिससे आटा रेलवे बूम 189 करीब 30 मिनट बंद रहा जिससे ...