मुंगेर, दिसम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर कियूल रेलखंड के बीच धरहरा स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी पर पथराव करने वाला एक नाबालिग को जमालपुर आरपीएफ जमालपुर पुलिस ने पकड़ा है। तथा रेलवे एक्ट के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि सोमवार को जमालपुर से कियूल की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी। मालगाड़ी ज्योंहि धरहरा स्टेशन के समीप महरना गांव के पास पहुंची, तभी एक नाबालिग ने पथराबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पत्थरबाजी करने वाला को हिरासत में लिया गया। कुर्की वारंट में एक गिरफ्तार जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने कोर्ट आदेश के बाद एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी केशोपुर निवासी महावीर साह का पुत्र बब्लू कुमार साह है। इस बावत एसए...