चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- सोमवार को चक्र धरपुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर दिन दहाड़े चावल चोरी के मामले में पुलिस ने चकधरपुर के बंगलाटांड से मोहम्मद अशरफ(20) पिता मोहम्मद यासिन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ ने उसके घर से 50-50 केजी के चावल के दो बोरी बरामद किया है जिसमें खाद्य अनाज कमोडिटी धान चावल अकिंत था और एक क्षतिग्रस्त सील भारतीय खाद्य निगम अंकित था। मंगलवार को आरपीएफ ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जमानत न मिलने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरपीएफ ने आरोपी के निशानदेही पर दंदासाई और बंगलाटांड के कई और संदिग्ध आरोपियों के घरों में छापेमारी किया है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। छापेमारी के दौरान आरपीएफ के ओसी कमलेश सोरेन...