बागपत, जुलाई 4 -- दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर बुधवार की रात्रि एक मालगाड़ी के नीचे कोई आवारा पशु आ गया जिस वजह से यह मालगाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर आधा घंटे तक खड़ी रही। रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों और खड़े लोग परेशान हो उठे। दरअसल, बुधवार की रात्रि करीब 9:30 बजे एक मालगाडी जोकि शामली के लिए बड़ौत रेलवे स्टेशन से चली थी। इस मालगाड़ी के नीचे कोई आवारा पशु अचानक आ गया जिस कारण मालगाड़ी बिजरौल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ही खड़ी हो गई। पहले तो लगा सिग्नल या किसी अन्य तकनीकी समस्या के चलते मालगाडी आगे नहीं बढ़ पा रही है। बाद में रेलवे क्रॉसिंग के समीप गेटमैन, मालगाड़ी के गार्ड ने जांच पड़ताल की तो सही स्थिति पता चली। आवारा पशु को मालगाड़ी के नीचे से बाहर निकालने में लग गई। 10 बजे जाकर यह मालगाड़ी यहां से शामली के लिए रवाना हुई। इस आधा घन्टे की अवधि में रेलवे ...