फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- कानपुर रेलखंड पर एक मालगाड़ी की एक बोगी पटरी उतर गई। जिससे डाउन रेल मार्ग कई घंटे तक प्रभावित रहा। कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चलीं। रविवार को कानपुर रेलखंड पर स्थित भाऊपुर व मैंथा रेलवे स्टेशन के मध्य एक मालगाड़ी की बोगी रेल पटरी से उतर गई। इसकी जानकारी रेल प्रशासन को दी गई। इससे रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही डाउन ट्रैक की गाड़ियों को जहां का तहां रोक दिया गया। आनन फानन में ही रेल विभाग की टीम मौके पर पहुंचाई गई। टीम की कड़ी मेहनत के बाद कुछ ही समय में पटरी से उतरी बोगी को ठीक किया गया। इसके बाद ही डाउन ट्रैक शुरू हो सका। ड्रिलमेंट के चलते कानपुर सैट्रल, टूंडला मेमो, सीमांचल एक्सप्रेस, नार्थ इष्ट एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली सरबन शताब्दी एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट इन्टरसिटी,कालिंदी एक्सप्र...