साहिबगंज, जून 15 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा-पाकुड़ रेलखंड के मोगलपाड़ा गांव के पास रविवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बरहरवा थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी राजेंद्र साह (32) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उक्त युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा ले गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के उपरांत बेहतर इलाज को रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उक्त युवक का हालत काफी गंभीर थी। फोटो:, 108, घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ दो टोटो की टक्कर में दो लोग घायल,थाना में शिकायत उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के जंगलपाड़ा में शनिवार की शाम दो टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राधानग...