धनबाद, जुलाई 5 -- गोमो, प्रतिनिधि। गोमो स्टेशन में एक मालगाड़ी के इंजन में शुक्रवार दोपहर तकनीकी खराबी आने की वजह से तीनों रेल खंडों पर आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। मालगाड़ी गोमो से चंद्रपुरा की ओर जाने के लिए गोमो से खुलकर क्रॉस ओवर पास कर रही थी तभी इंजन में खराबी आ गई। जिससे मेन लाइन, बीएनआर लाइन व सीआइसी लाइन बाधित हो गई। तीनों लाईन पर ट्रेनों का परिचालन आधे घंटे तक ठप रहा। सूचना पर विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी पहुंचे व इंजन की मरम्मत की। उसके बाद मालगाड़ी दोपहर 1:10 बजे रवाना हुआ। इसकी वजह से डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...