चंदौली, अगस्त 5 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के डाउन यार्ड में बीते रविवार की देर रात पौने एक बजे शंटिंग के दौरान मालागाड़ी की तीन वैगन बेपटरी हो गई। इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने लगभग छह घंटे तक प्रयास के बाद वैगन पटरी पर लाये। हालांकि मालगाड़ी बेपटरी होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं रहा। पीडीडीयू जंक्शन के डाउन यार्ड में बीते रविवार की देर रात 12.45 बजे खाली मालगाड़ी रैक डाउन रिसिविंग यार्ड में भेजा जा रहा था। मालगाड़ी का रैक जैसे ही डाउन हंप के समीप पहुंचा तीन वैगन लाइन संख्या पांच पर बेपटरी हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर अधिकारी पहुंच गये। इस दौरान विभागीय कर्मचारी वैगन को पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गये। वही विभागीय कर्मचारिय...