कौशाम्बी, सितम्बर 14 -- कोखराज के टीकरडीह गांव के सामने डीएफसी रेलवे लाइन पर रविवार को खेत जा रहा किसान मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है। कोखराज के चमंधा निवासी दयाराम (45) का खेत रेलवे लाइन के उस पार है। रविवार की शाम को दयाराम अपने खेतों की ओर जा रहा था। टीकरडीह गांव के सामने से वह डीएफसी रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों में मौजूद लोगों ने हादसा देखा तो वह दौड़कर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहचान कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...